Uttrakhand news : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश – बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक टेम्पो ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में गिर जाने से 14 लोगों की जान चली गई, जबकि उसपर सवार 12 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ का इलाज रुद्रप्रयाग में चल रहा है, जबकि कुछ को इलाज के लिए हवाई मार्ग से एम्स, ऋषिकेश ले जाया गया है। इस घटना से पूरा देश मर्माहत है।
धामी सरकार ने दिए जांच के आदेश, पूर्व सीएम ने इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर जताई चिंता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। कहा कि घायलों के परिजनों को सूचित किया जा चुका है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं कि उन्हें सभी आवश्यक उपचार मिलें। ससमय दुर्घटना की जांच रिपोर्ट तलब की गई है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एहतियाती उपाय किए जा सकें। इस बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस दुखद घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और इस स्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने की दो लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। नरेंद्र मोदी के हवाले से पीएमओ ने लिखा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने जताई संवेदनाएं
हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘‘एक्स’’ पर पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हरसम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।