Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Chhattisgarh news, Bijapur news : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यापक रूप से चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। मंगलवार को 16 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें कई नक्सलियों पर लाखों का इनाम घोषित था।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 केरिपु 222वीं वाहिनी के संयुक्त प्रयासों तथा नक्सलियों के कोर इलाकों में कैप स्थापना के बाद मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने से नक्सल संगठनों में भगदड़ की स्थिति बन गयी है। मंगलवार को बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 222वीं बटालियन केरिपु विनोद मोहरिल, कमांडेंट कोबरा 202 अमित कुमार, कमांडेंट कोबरा 210 अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार के समक्ष 16 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत इन सभी को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।
इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों में 08 लाख का इनामी पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 का सदस्य अरुण कड़ती (उम्र 21 वर्ष) निवासी पोलमपल्ली स्कूलपारा थाना बासागुड़ा, 05 लाख का इनामी माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर एसीएम रमेश ऊर्फ मुन्ना हेमला (उम्र 42 वर्ष) निवासी फुलादी स्कूलपारा थाना जांगला, एक लाख का इनामी डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम कमाण्डर सुदरू पूनेम (उम्र 30 वर्ष) निवासी डुमरीपालनार पदमपारा थाना मिरतुर, एक लाख का इनामी डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष पायकी कारम (उम्र 35 वर्ष) साकिन डुमरीपालनार थाना मिरतुर, एक लाख का इनामी मद्देड एरिया कमेटी अन्तर्गत एलजीएस सदस्य प्रमोद ताती ऊर्फ छोटू (उम्र 25 वर्ष) निवासी पालनार तुंगलवाया थाना गंगालूर, पालनार आरपीसी मिलीशिया डिप्टी कमाण्डर पाकलू हेमला ऊर्फ परवेश, पालनार आरपीसी जन मिलीशिया सदस्य लक्ष्मण उरसा ऊर्फ मंगू उरसा, पालनार भूमकाल मिलीशिया सदस्य आयतू पूनेम ऊर्फ वरगेश, पालनार आरपीसी अंतर्गत डॉक्टर टीम का सदस्य बुधराम पोटाम, पालनार भूमकाल मिलीशिया सदस्य बुधु ताती ऊर्फ गढडा, पालनार भूमकाल मिलीशिया सदस्य लक्खू ताती, जनताना सरकार सदस्य/ विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष पोदिया कारम, मददेड़ एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य रमेश पुनेम, पालनार आरपीसी अध्यक्ष सुखराम हेमला ऊर्फ रामलू, पालनार भूमकाल मिलीशिया सदस्य सुक्कू लेकाम ऊर्फ मांझी, जनताना सरकार सदस्य /सांस्कृतिक शाखा अध्यक्ष सुक्कू तांती ने आत्मसमर्पण किया है।