Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कर्नाटक में 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ, अब कैबिनेट में 34 मंत्री, विभाग भी बंटे

कर्नाटक में 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ, अब कैबिनेट में 34 मंत्री, विभाग भी बंटे

Share this:

Karnataka News Update, Bengaluru, 24 New Ministers Took Oath : कर्नाटक में सरकार बनने के एक हफ्ते बाद 27 मई को 24 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी, जबकि 24 अन्य विधायकों को आज मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। इस तरह अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित कैबिनेट में 34 मंत्री हो गए। 

वित्त और इंटेलिजेंस सीएम के पास, डिप्टी सीएम के पास एरिगेशन गेशन और …

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वित्त, कैबिनेट अफेयर्स, पर्सनल और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इंटेलिजेंस, इंफॉर्मेशन और जो विभाग किसी अन्य को नही दिए गए उनका प्रभार अपने पास रखा है। डिप्टी CM डीके शिवकुमार को इरिगेशन, बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट का जिम्मा दिया गया है। गृह मंत्रालय डॉ. जी परमेश्वरा को सौंपा गया है। श्रीरामलिंगा रेड्‌डी को ट्रांसपोर्ट विभाग दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और चित्तपुर के विधायक प्रियांक खड़गे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज का जिम्मा सौंपा गया है।

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

वरिष्ठ विधायक एच के पाटिल, कृष्ण बायरेगौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉ. एच सी महादेवप्पा, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडरे और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव उन विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। साथ ही केएन राजन्ना, शरणबसप्पा दर्शनपुर, शिवानंद पाटिल, रामप्पा बलप्पा तिम्मापुर, एस एस मल्लिकार्जुन, शिवराज संगप्पा तंगदागी, डॉ शरण प्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एन एस बोसेराजू, सुरेश बीएस, पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा, डॉ एमसी सुधाकर और बी नागेंद्र को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

Share this: