Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देशभर में 30 नये कैंसर अस्पताल विकसित किये गये 

देशभर में 30 नये कैंसर अस्पताल विकसित किये गये 

Share this:

30 new cancer hospitals developed across the country, pm Narendra Modi, Ahmedabad news, Gujarat news : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को राजकोट जिले में कागवड से श्री खोडलधाम कैंसर अस्पताल तथा अनुसंधान केन्द्र का भूमिपूजन किया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े और उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। सातवें पाटोत्सव के अवसर पर खोडलधाम की पवित्र भूमि पर उपस्थित भक्तों के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिलने पर आनंद व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजकोट में पडधरी तहसील के अमरेली में निर्मित होने वाले कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के भूमिपूजन के साथ खोडलधाम ट्रस्ट ने जन कल्याण तथा सेवा के क्षेत्र में एक और सुंदर पहल की है। 

राजकोट और सौराष्ट्र को होगा लाभ

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से राजकोट सहित सौराष्ट्र के बड़े प्रदेश को लाभ होगा। यह कैंसर अस्पताल सेवा भावना एवं सर्व समाज के कल्याण का प्रतीक बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लेउआ पाटीदार समाज द्वारा सेवा, संस्कार एवं समर्पण के संकल्प के साथ प्रारंभ हुए खोडलधाम ट्रस्ट ने शिक्षा, कृषि एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में उदाहरणीय कार्य करके अनेक लोगों का जीवन बदलने का कार्य किया है। मोदी ने कहा कि कैंसर सहित गंभीर बीमारियों के उपचार में बड़ा खर्च होता है, तब मरीज एवं उसके परिजन को आर्थिक मुश्किलों से बचाव को सुनिश्चित करने को सरकार कटिबद्ध है। सरकार ने पिछले नौ वर्षों में लगभग 30 कैंसर अस्पताल शुरू किए हैं और 10 नए कैंसर अस्पताल बन रहे हैं।

गुजरात में मेडिकल कॉलेज की संख्या 40 हो चुकी है

प्रधानमंत्री ने पिछले 20 वर्षों में गुजरात द्वारा स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्र में की गई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2002 में गुजरात में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 11 थी; जो आज बढ़कर 40, फामेर्सी कॉलेजों की संख्या 13 से बढ़कर 100, डिप्लोमा फामेर्सी कॉलेजों की संख्या 6 से बढ़ कर 30 हुई है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 5 गुना तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटें 3 गुना हुई हैं। गुजरात भारत का बड़ा मेडिकल हब बन गया है। उन्होंने जोड़ा कि गुजरात में गाँव-गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी व गरीब क्षेत्रों तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ गुजरात ने देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधार का मॉडल प्रस्तुत किया है।

लोगों से नौ बातों पर ध्यान केन्द्रित करने का अनुरोध

प्रधानमंत्री ने लोगों से नौ बातों पर ध्यान केन्द्रित करने का अनुरोध किया है। इनमें जल संरक्षण व संग्रह, ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ाना, अपने गाँव-शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाना, मेड इन इंडिया-स्थानीय उत्पादित वस्तुएँ खरीदना, प्राकृतिक खेती अपनाना, मिलेट्स का उपयोग, व्यसनमुक्ति तथा स्वस्थता के साथ शारीरिक सज्जता प्राप्त करना शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये नौ संकल्प देश के विकास में सामाजिक शक्ति को व्यापक रूप से जोड़ने में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे।

पीएम मोदी ने कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया

खोडलधाम कागवड के सातवें पाटोत्सव तथा कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन समारोह में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज जब कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन हुआ है, तब समाज सेवा के लिए धन एवं दान की धारा माताजी के आशीर्वाद के रूप में मिल रही है। जब ईश्वरीय सहायता मिलती है, तब ऐसा ही भव्य आयोजन होता है। पटेल ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी सोमवार को भगवान रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। इसकी पूर्व संध्या पर आदिशक्ति तथा राष्ट्रभक्ति के संगम समान खोडलधाम में इस अनूठे अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिला है। खोडलधाम गुजरात का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसके प्रवेश द्वार पर प्रतिदिन राष्ट्र ध्वज फहराया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खोडलधाम ने विभिन्न सेवाभावी कार्यों के माध्यम से ह्यजनसेवा ही प्रभुसेवाह्ण का ध्येय सार्थक किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में शहरी व ग्रामीण; प्रत्येक क्षेत्र के विकास एवं प्रत्येक नागरिक के कल्याण की नीति अपनाई है और 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर लाए गए हैं। राज्य की दो दशकों की विकास यात्रा के सारथी श्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश में आगे बढ़ते हुए गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बना है।

ऐतिहासिक क्षण का स्वागत-सत्कार करने का आह्वान

खोडलधाम द्वारा कैंसर अस्पताल शुरू किए जाने के विचार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निरोगी, समृद्ध, सुखी समाज का निर्माण रामराज्य की ओर प्रयाण है। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रभु श्री राम कल (सोमवार, 22 जनवरी को) अयोध्या स्थित निज मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत-सत्कार करने का आह्वान किया है, तब सोमवार को देश में एक और दीपावली जैसा माहौल होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, ह्लराम के मूल्य, सेवा, संस्कार, शासन एवं न्याय समग्र देश में सर्वत्र व्याप्त हों; ऐसी हमारी अभिलाषा है। यह अभिलाषा पूर्ण करने में आदिशक्ति माँ खोडल सभी को सदा सहायरूप बनें; ऐसी प्रार्थना करता हूँ।ह्व सभा स्थल पर आगमन से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खोडलधाम निज मंदिर में माँ खोडल के दर्शन किए और राज्य के सर्वांगीण विकास एवं नागरिकों की सुख-समृद्धि तथा प्रगति के लिए प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि राजकोट में पडधरी तहसील के अमरेली गाँव में लगभग 42.5 एकड़ के विशाल क्षेत्र में खोडलधाम ट्रस्ट द्वारा सर्व समाज के लिए श्री खोडलधाम कैंसर अस्पताल तथा अनुसंधान के केन्द्र का निर्माण का आयोजन किया गया है। लगभग 20 माह में यह अस्पताल शुरू कर देने की योजना है।

डेढ़ लाख से अधिक बनाये आयुष्मान आरोग्य मंदिर 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर के उपचार में शीघ्रातिशीघ्र निदान होना आवश्यक होता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंसर सहित गंभीर रोगों का निदान शीघ्र संभव बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने ग्रामीण स्तर पर डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं। देश के विकास के लिए देश के नागरिकों के स्वस्थ एवं सशक्त होने को अनिवार्य बताते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस विचार को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने नागरिकों को गंभीर बीमारियों के मामलों में भी उपचार के लिए धन की चिंता से बचाने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है, जिसका लाभ 6 करोड़ से अधिक लोगों ने अस्पतालों में दाखिल होकर तथा उपचार लेकर प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उपचार के अलावा सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने लगभग 10000 जन औषधि केन्द्र शुरू किए हैं, जहाँ बाजार मूल्य से 80 प्रतिशत कम दर पर दवाइयाँ मिलती हैं। इन केन्द्रों के परिणामस्वरूप मरीजों के दवाई पर होने वाले खर्च में 30000 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

Share this: