Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दो वाहनों से जिलेटिन की 3000 Kg छड़ें और 100 किलो बारूद बरामद, चार लोगों को असम राइफल्स ने किया Arrest

दो वाहनों से जिलेटिन की 3000 Kg छड़ें और 100 किलो बारूद बरामद, चार लोगों को असम राइफल्स ने किया Arrest

Share this:

Mizoram (मिजोरम) के आइजोल जिले में असम राइफल्स ने 01 मई को पिछले कुछ सालों में हथियारों और गोला बारूद का सबसे बड़ा जखीरा बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बताया कि जिलेटिन की 3000 किलोग्राम छड़ें भी बरामद की गई हैं। उन्होंने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों की एक टीम ने आइजोल शहर से लगभग 19 किलोमीटर दक्षिण में केल्सिह गांव के पास दो वाहनों को रोका और इन वाहनों से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया।

तीन बंदूकें और 5 राइफल्स भी बरामद 

अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में तीन बंदूकें, पांच राइफल, जिलेटिन की 3,000 किलोग्राम छड़ें और 100 किलोग्राम बारूद शामिल हैं।  पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।     

Share this: