Ranchi news, Jharkhand news : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस पर झारखंड पुलिस के 36 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगी। इन सभी को विभिन्न श्रेणियों में पदक से सम्मानित किया जायेगा। इनमें झारखंड पुलिस को 23 वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए एक राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक की घोषणा की गयी है।
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
आईपीएस एवी होमकर, डीएसपी परवेज आलम, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार अनिल दास, हवलदार जीवन ज्योतिष तिर्की, हवलदार राम बहादुर, एएसआई तरामनी टेटे, हवलदार सिल्वेस्टर केरकेट्टा, हवलदार चंद्रकांत महतो, एएसआई भीम लाल महतो, एएसआई एतवा उरांव, आरक्षी कविता विवेक।
पुलिस वीरता पदक
आईपीएस ऋषभ झा, एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, एएसपी अनुराग राज, डीएसपी दीपक कुमार, डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, एसआई रौशन सिंह, आरक्षी अनूप लकड़ा, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, आरक्षी कृष्णा उरांव, आरक्षी विनय टेटे, एसआई विक्रांत कुमार, हवलदार फबीअनुस तिर्की, हवलदार नारायण मांझी, हवलदार अमित कुमार, आरक्षी अनिल उरांव, आरक्षी बाबूराम बास्की, एसआई सदानंद सिंह, आरक्षी याकूब सुरीन, आरक्षी रंजीत कुमार, आरक्षी असगर अली, आरक्षी सेख सिकंदर।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
इंस्पेक्टर अमीर तांती।