होम

वीडियो

वेब स्टोरी

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पुरस्कार के लिए 50 शिक्षक चयनित

Teachers day

Share this:

New Delhi news: शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 50 शिक्षकों का चयन किया है। इसके अलावा, उच्च शिक्षा विभाग के 16 शिक्षकों और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के 16 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा। इन सभी 82 शिक्षकों को 05 सितम्बर को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार चयनित 50 शिक्षक 28 राज्यों, 03 केन्द्र शासित प्रदेशों और 06 संगठनों से हैं। इनमें से 34 पुरुष, 16 महिलाएं, 02 दिव्यांग और 01 सीडब्ल्यूएसएन के साथ कार्यरत हैं। कठोर पारदर्शी और आॅनलाइन तीन-चरणीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को हर साल 05 सितम्बर को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates