500 women sarpanches elected from 21 states across the country will be introduced to the functioning of Parliament today, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : देश की 500 महिला सरपंच और पंचायत सदस्य शुक्रवार को नये संसद भवन के कामकाज से रूबरू होंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग की पहल ‘शी इज ए चेंजमेकर’ के तहत देश के 21 राज्यों से चुनी गयीं 500 महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है, जिसके पहले सत्र में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि साल 2029 में संसद और विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘शी इज ए चेंजमेकर’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
5397 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया
साल 2021 से 161 कार्यक्रमों के तहत 23 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 5397 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यक्रम में 500 महिलाएं शुक्रवार को संसद का दौरा करने के लिए तैयार हैं, जहां वे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेंगी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बातचीत करेंगी।
रेखा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग का यह प्रयास रहता है कि महिलाओं को उनके अधिकारों से तो परिचित कराया ही जाये, साथ ही जो जिम्मेदारियां उन्हें उनकी योग्यता के कारण मिली हैं, उन जिम्मेदारियों को वे बेहतर रूप से निभा सकें तथा वे अपने रास्ते में आनेवालीं समस्याओं का समाधान निकालने में सक्षम बनें। इसी दिशा में यह हमारा एक महत्त्वपूर्ण कदम है। ‘शी इज ए चेंजमेकर’ के तहत पंचायत से पार्लियामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तीन सत्र होंगे।