Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छठे चरण में 58.82 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक 78.19 प्रतिशत वोट पड़े

छठे चरण में 58.82 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक 78.19 प्रतिशत वोट पड़े

Share this:

ओड़िशा विधानसभा की 42 सीटों पर 59.72 प्रतिशत मतदान

Election 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को आठ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की 58 संसदीय सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। देशभर में 58.82 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर छिटपुट झड़पों के बावजूद सबसे अधिक 78.19 प्रतिशत और जम्मू और कश्मीर में सबसे कम 51.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा के साथ-साथ आज ओड़िशा विधानसभा की 42 सीटों पर भी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार 59.72 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया। 

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 52.80 प्रतिशत, हरियाणा में 58.14 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 51.41 प्रतिशत, झारखंड में 62.16 प्रतिशत, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 54.32 प्रतिशत, ओड़िशा में 59.72 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.02 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 78.19 प्रतिशत मतदान हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 07 सीटों पर आज कुल 54.32 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर सबसे अधिक 58.30 प्रतिशत वोट डाले गये। इसके बाद पश्चिमी दिल्ली सीट पर 54.90 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली 54.37 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट पर 53.81 प्रतिशत, चांदनी चौक सीट पर 53.27 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली सीट पर 52.83 प्रतिशत और नयी दिल्ली सीट पर 51.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग के अनुसार 58 संसदीय सीटों में 49 सामान्य, 02 एसटी और 07 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्यवार उम्मीदवारों की बात करें, तो इस चरण में बिहार की 08 सीटों के लिए 86, हरियाणा की 10 के लिए 223, जम्मू-कश्मीर की एक के लिए 20, झारखंड की चार सीटों के लिए 93, दिल्ली की 07 सीटों के लिए 162, ओड़िशा की 06 सीटों के लिए 64, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 162 और पश्चिम बंगाल की 08 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवारों की किस्मत शनिवार को ईवीएम में कैद हो गयी।

उधर, ओडिशा विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों में 31 सामान्य, 5 एसटी और 6 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

छठे चरण में दिल्ली की सभी 07 सीटों ; यथा चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नयी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली, हरियाणा की सभी 10 सीटों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों ; यथा  सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों ; यथा तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और विष्णुपुर, झारखंड की 04 सीटों ; यथा गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर, बिहार की 08 सीटों ; यथा वाल्मीकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान एवं महाराजगंज, जम्मू-कश्मीर की 01 सीट अनंतनाग-राजौरी और ओड़िशा की 06 सीटों ; यथा भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक और संबलपुर पर मतदान सम्पन्न हो गया।

Share this: