76 th. Independence day : भारत ने आज 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे किए। इस मौके पर जवानों ने अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट किया। भारत-पाक सीमा पर अटारी बॉर्डर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना। अटारी बॉर्डर पर शाम को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में दर्शकों के साथ-साथ BSF जवानों का जोश भी देखने लायक रहा। परेड में BSF जवानों के शानदार कदमताल देखकर स्वर्ण द्वार गैलरी में मौजूद 50 हजार लोग भी देशभक्ति के रंग में रंग गए। इस दौरान पूरी गैलरी हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदेमातरम के नारों से गूंजती रही।
भारतीय दर्शकों से मिले हौसले के बीच परेड में BSF जवानों ने चौड़े सीने और कंधे के ऊपर तक लहराती टांगों के साथ पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने शौर्य का प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और वंदे मातरम’ की गूंज आसमान तक पहुंच गई।
स्वर्ण द्वार गैलरी में खड़े होने की भी जगह नहीं
BSF के डॉयरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह खुद अटारी बॉर्डर पर इस रिट्रीट को देखने पहुंचे। उन्होंने आते ही अपने जवानों का उत्साह बढ़ाया। BSF जवानों का हौसला देखकर गैलरी में मौजूद दर्शक भी रोमांचित हो उठे। अटारी बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट देखने के लिए BSF की ओर से बनाई गई स्वर्ण द्वार गैलरी में 35 हजार लोगों के बैठने की जगह है। सोमवार को यह गैलरी इतनी खचाखच भरी थी कि वहां पैर तक रखने की जगह नहीं थी। पूरे देश से लोग 75वां अमृत महोत्सव मनाने अटारी सीमा पहुंचे। एक अनुमान के अनुसार सोमवार को तकरीबन 50 हजार लोग रिट्रीट देखने पहुंचे।