A 03 mm long piece of wood was stuck in the young man’s eye for 15 years, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कई बार आंखों में कुछ चले जाने के बाद आप परेशान हो जाते होंगे। धूल का कण भी आंखों में यदि चला जाता है, तो लोग दर्द की वजह से परेशान हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बतायेंगे, जिसकी आंखों में एक दो नहीं, बल्कि 15 सालों से कोई चीज फंसी हुई थी। जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा, तो इस बात का पता चला, जिसे जानते ही डॉक्टर और सभी लोग हैरान रह गये।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां हैरान कर देनेवाला मामला अमेरिका का है, जहां 30 वर्षीय एक युवक डायबिटीज का शिकार है और वह समय-समय पर अपनी आंखों की जांच के लिए डॉक्टर के पास जाता है। इस बार डॉक्टर ने जांच करायी, तो रिपोर्ट में एक ऐसी चीज दिखाई पड़ी, जिसे देखते ही डॉक्टर ने सवाल किया कि आपकी आंखों में चुभन नहीं होती है। युवक ने बताया कि उसे कोई दिक्कत नहीं होती है।
15 साल पहले लगी थी युवक को चोट
जांच रिपोर्ट देख कर डॉक्टर ने बताया कि उसकी आंखों में 03 मिली मीटर लम्बा लकड़ी का टुकड़ा फंसा हुआ है। इसके बाद युवक ने बताया कि करीब 15 साल पहले बागवानी करते समय उसे आंखों में चोट लग गयी थी। उस वक्त उसे काफी दर्द हुआ था, लेकिन वह ठीक हो गया था, जिसकी वजह से वह कभी डॉक्टर को दिखाने नहीं गया। डॉक्टर ने बताया कि आंख में लगी चोट के मामले जल्दी पता चल जाते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी केस होते हैं, जिसमें लक्षण नहीं दिखाई देते।