Delhi (दिल्ली) के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में 13 मई को भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आग की भयंकर ज्वाला अभी तक 27 लोगों की जिंदगी निगल चुकी है। बताया जा रहा है कि देर रात तक बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर फायर फाइटर्स मौजूद हैं। इसके साथ ही देर रात एक बार फिर से आग धधक गई है। इससे अफरातफरी मची हुई है। बताया जा रहा है कि दो फ्लोर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं। बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरों का गोदाम था। आग की तेज तपिश के कारण रेस्क्यू कार्य को करने में परेशानी हो रही।
आग बुझाने में लगे हैं 100 लोग
दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें लोगों की जान बचानी है, हम कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग यहां फंसे हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द निकाला जाए। बिल्डिंग में सामान था। इसमें लोग दब गए हैं। हमने आग को बुझाने के लिए 100 लोग लगाए हैं। घटनास्थल पर 27 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई घंटों से आग धधक रही है। NDRF और RRC की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।