होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हरियाणा के नूंह में श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला, 8 लोग जिंदा जले, कई झुलसे

002978a9 02c6 4e01 81b4 f5c06fddb48f

Share this:

A bus full of devotees burst into flames in Nuh, Haryana, 8 people burnt alive, many burnt, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, nuh news, hariyana breaking news : हरियाणा में नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात 2 बजे के करीब की है। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

नूंह के विधायक का बयान आया सामने

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ‘यह बेहद दर्दनाक, दुखद और दिल दहला देने वाली दुर्घटना है। श्रद्धालु वृंदावन से लौट रहे थे। बस में आग लग गई और बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए।’

बस में सवार थे 60 से ज्यादा यात्री 

बताया जा रहा है कि बस में 60 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।  आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, वह फौरन मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया। हालांकि आग बुझाने में जवानों को काफी मुश्किल हुई। बसों की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं।

यात्री मथुरा से वापस लौट रहे थे

बस में सवार यात्री मथुरा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि बस में मौजूद लोग एक-दूसरे के परिचित थे और बस किराए पर ली गई थी। जैसे ही बस में आग लगी, वैसे ही चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब सफलता हाथ नहीं लगी तो खिड़कियां तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates