Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाराष्ट्र के डोंबिवली में केमिकल कम्पनी में बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत

महाराष्ट्र के डोंबिवली में केमिकल कम्पनी में बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, Mumbai news, Maharashtra news : महाराष्ट्र के डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके के सोनारपाड़ा में स्थित अमुदान केमिकल कम्पनी में गुरुवार को दोपहर में बॉयलर फटने से जोरदार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गयी। केमिकल कम्पनी में आग लगने से अब तक छह लोगों की मौत हो गयी है। 34 घायलों का इलाज डोंबिवली के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है, इनमें चार को आईसीयू में रखा गया है।

डोंबिवली एमआईडीसी के फेज नंबर दो में स्थित अमुदान केमिकल कम्पनी में एक के बाद एक तीन बॉयलर फटने से आग लग गयी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि आस-पास की चार अन्य कम्पनियों को भी अपने घेरे में ले लिया। जब यहां विस्फोट हुआ, तो उस समय कम्पनी में 50 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन धमाका सुनते ही कुछ मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गये थे। इस घटना में 48 घायलों को तत्काल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। फायर ब्रिगेड के जवानों ने अब तक कम्पनी से छह शव निकाले हैं, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष हैं। करीब दस घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

अमुदान कंपनी में लगी आग ने आस-पास की निकटवर्ती मेट्रोपॉलिटन कंपनी, केजी कंपनी, अंबर केमिकल कंपनी और हुंडई कंपनी के शो रूम को भी अपने घेरे में ले लिया, जिससे कई गाड़ियां जल कर खाक हो गयी हैं। 

Share this: