MP News Update, Khandwa, 144 Applied, Police Forces Deployed मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार की देर रात दो समुदायों में बवाल की खबर आई है। बताया जा रहा है कि दो हिंदू युवकों के साथ एक मुस्लिम युवती कॉफी पीने गई, जिस पर एक समुदाय के लोगों ने यवकों के साथ मारपीट करी दी। इसके बाद माहौल बिगड़ता चला गया। शाम को गांधीनगर मेन रोड पर दूसरे समुदाय के लोगों ने रास्ते से गुजर रही महिला समेत अन्य लोगों को रोककर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हुए। उनका मेडिकल कराया गया है। इसके बाद थाने में जुटे लोगों ने भी पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। खंडवा शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
पार्षद अशफाक सिघड़ पुलिस हिरासत में
SP सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि रविवार दोपहर में एक घटनाक्रम हुआ। उस पर तुरंत एक्शन लेकर कार्रवाई की गई। इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा कुछ सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की गई। कई सारे लोग थाने आकर जमा हो गए। पूरे नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। कहीं भी कोई भी 4 या 4 से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं खड़े रह सकते। अभी तक कुल दो एफआईआर हुई हैं, जिसमें एक युवती की तरफ से दूसरी दो युवकों की तरफ से हुई है। इनमें चार आरोपी नामजद हैं। इनमें से दो को हिरासत में ले लिया गया है। पथराव करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि युवती को थाने लेकर एफआईआर कराने पहुंचे पार्षद अशफाक सिघड़ को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
फौरन पुलिस को दें सूचना
खंडवा DM अनूप कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर में हुए घटनाक्रम को लेकर शाम को भीड़ थाने आई थी। मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसी कोई स्थिति हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें। अभी त्योहार का समय चल रहा है। इसी को देखते हुए, नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है, ताकि शांति और सौहार्द बना रहे।