होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रिलायंस की ऑनलाइन एजीएम से कनेक्ट हुए रिकॉर्ड 5.52 लाख लोग

IMG 20240831 WA0000

Share this:

New Delhi news : अरबपति मुकेश अंबानी की कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऑनलाइन वार्षिक आम बैठक में 05 लाख 52 हजार से अधिक शेयरधारकों व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में एजीएम में शामिल हो कर शेयरधारकों ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये। पिछला रिकॉर्ड 2023 में हुई एजीएम का था, जिसमें करीब 04 लाख 30 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था। 2022 में यह संख्या 03 लाख 90 हजार रही थी। कोविड महामारी के समय से ही कम्पनी वर्चुअल एजीएम करती आ रही है।

कंपनी ने कई बड़े तकनीकी इंतजाम किये

लाखों की तादाद में शेयरधारक, घर बैठे कम्पनी की आमसभा में भाग ले सकें इसके लिए कंपनी ने कई बड़े तकनीकी इंतजाम किये थे। वीडियो कॉलिंग ऐप ‘जियोमीट’ पर हुई कम्पनी की एजीएम में मूक बधिरों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी थी। कम्पनी की ओर से शेयरधारकों के समक्ष जो प्रस्ताव रखे गये, वे सभी सांकेतिक भाषा में उपलब्ध थे। इसके अलावा रिलायंस ने एक चैटबॉट नम्बर भी जारी किया, जिस पर शेयरहोल्डर्स व अन्य लोग अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं।  

यह कम्पनी में शेयरधारकों के विश्वास को दिखाता

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा कि “अधिक से अधिक शेयरधारकों का एजीएम में शामिल होना, कम्पनी में शेयरधारकों के विश्वास को दिखाता है। 05 लाख 52 हजार से अधिक लोगों का जियोमीट पर जुड़ना देश ही नही विश्व के लिए भी एक उपलब्धि है। हमारी टेक्निकल टीमें दिन रात इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी रहीं।“

Share this:




Related Updates


Latest Updates