BJP MP Ravi kishan, gorakhpur news, Woman makes big allegation against Bhojpuri artist Ravikishan – says he is the father of my daughter Shinov, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और निर्माता रवि किशन पर बड़ा आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन उनकी 25 वर्षीय बेटी शिनोवा के पिता हैं। अपर्णा ठाकुर का कहना था कि उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा, रवि किशन की बेटी है। इधर, इस दावे के खिलाफ में रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा और उनकी बेटी पर पुलिस में केस दर्ज करवा दी है। इधर, आरोप लगाने वाली महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रवि किशन के साथ अपनी बेटी शिनोवा का फोटो साझा किया है।
जानिए शिनोवा की क्या है मांग
प्रीति शुक्ला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में महिला और उसकी बेटी पर धमकी देने, झूठे आरोप लगाने और जबरदस्ती रुपए ऐंठने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। बता दें कि शिनोवा भी एक अभिनेत्री है। उन्हें फिल्म ‘Hiccups and Hookups’ में दर्शक देख चुके हैं। एक रिपोर्ट में शिनोवा ने कहा की कैसे उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने इस विवाद को खत्म करने के लिए रवि किशन का पैटरनिटी टेस्ट करवाया जाए।
शिनोवा की मांग डीएनए टेस्ट करवाएं रवि किशन
रवि किशन को लेकर शिनोवा ने कहा कि यदि उसकी मां कि बातें सच नहीं लग रहीं है तो आप सामने क्यों नहीं आ रहे और कह रहे कि ये सब झूठ है। मैं बस यह मांग कर रही हूं कि आप डीएनए टेस्ट करवाएं। आप चुप हैं और किसी भी बात का जवाब नहीं दे रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है। मेरे पूरे परिवार, एक वकील और यहां तक कि एक पत्रकार के खिलाफ एक FIR दर्ज कारवाई गई है। वह भी झूठे आरोपों के साथ कि हम आपसे रुपए ऐंठना चाहते हैं।
शिनोवा बोली – रवि किशन मेरे पिता, मुझे अपना लें
शिनोवा ने आगे कहा कि रवि किशन मेरे पिता हैं। मुझे हक है उन्हें यह कहना का कि मुझे अपना लीजिए। मैं अचानक से यह बात नहीं कह रही हूं। इस बीच बहुत-सी चीजें हो चुकी हैं, लेकिन मैं उन सब के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती।’ शिनोवा ने बताया कि उन्होंने अपने फोन को बंद करने का फैसला इसलिए किया था, क्योंकि उन्हें बहुत लोग फोन कर रहे थे। उसने कहा कि ‘मुझे ही नहीं, मेरे पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। हम सभी एक साथ न जाने कितनी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।’
पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया
सोमवार को लखनऊ में अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के पिता हैं। इसके बाद शिनोवा ने इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने दोनों से आग्रह किया था कि वो वक्त निकालकर शिनोवा से मिलें। शिनोवा का कहना था कि वो अपने दावों के पीछे के सबूत भी उनके सामने रख सकती हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री उनकी किस्मत का फैसला करें। इसके बाद बुधवार को रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में अपर्णा ठाकुर, उनकी बेटी शिनोवा, पति राजेश सोनी, बेटे और समाजवादी पार्टी के लीडर विवेक कुमार पांडे और एक खुर्शीद खान नाम के पत्रकार, जो एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। आईपीसी की धारा 120b/ 195/ 386/ 388/ 504 और 506 के तहत यह एफआईआर दर्ज हुई।