National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :
ज्यों ज्यों समय बिता जा रहा है, त्यों -त्यों इंडिया गठबंधन की स्थिति लगातार कमजोर होती दिखाई दे रही है। अब दिल्ली लोकसभा सीट को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी हो गई है। इस बाबत आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ हमारी दो आधिकारिक बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन इन बैठकों का कोई नतीजा अब तक नहीं निकला है। इन दो आधिकारिक बैठकों के अलावा गत एक माह में कोई अन्य बैठक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, कांग्रेस के नेताओं को भी अगली बैठक की जानकारी नहीं है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट देने को राजी है, लेकिन कांग्रेस इस पर राजी नहीं है।
जवाब नहीं मिला तो वहां भी उतारेंगे उम्मीदवार
पाठक ने बताया कि आज मैं भारी मन से यहां बैठा हूं। हमने असम से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है और मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन उन्हें स्वीकार करेगा। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन ‘गठबंधन के धर्म’ को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। हम कांग्रेस पार्टी को एक सीट और आप को 6 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस पर कोई जवाब नहीं मिलता तो हम यहां अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर देंगे।