AAP’s claim: ED lied in the court, a conspiracy is being hatched to kill Arvind Kejriwal in jail. Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : अरविंद केजरीवाल मामले में जांच एजेंसियों और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप – प्रत्यारोप जारी है। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय के इस दावे को झूठ बताया कि केजरीवाल अपने रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ाने के लिए मीठा भोजन कर रहे थे। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल अपनी चाय में सफेद चीनी नहीं ले रहे हैं, अपितु स्वीटनर एरिथ्रिटोल ले रहे हैं, जो बहुत कम कैलोरी वाला है। यह उनके डॉक्टर द्वारा तय किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए अरविंद केजरीवाल रोज 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। इंसुलिन की इतनी यूनिट वे लोग लेते हैं, जिनका शुगर लेवल बहुत ज्यादा होता है।
सेहत खराब करने की कोशिश
आतिशी ने कहा कि आप क्या खाना खाते हैं और कौन सा व्यायाम करते हैं, यह सब मधुमेह के रोगी के लिए आवश्यक है। यही वजह है कि कोर्ट ने उन्हें घर का बना खाना खाने की इजाजत दे दी है। लेकिन भाजपा अपनी सहयोगी संस्था ईडी की मदद से अरविंद केजरीवाल की सेहत खराब करने की कोशिश कर रही है और उनके घर का खाना बंद करने की कोशिश कर रही है। ईडी ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं, यह सरासर झूठ है। उन्होंने दावा किया कि ईडी ने कहा कि केजरीवाल मिठाई और मीठी चाय लेते हैं। लेकिन ये एरिथ्रिटोल से बने होते हैं। बीजेपी वाले इसे गूगल कर सकते हैं। यह मधुमेह रोगियों के लिए अनुमत कम कैलोरी वाला स्वीटनर है।
केजरीवाल रक्त शर्करा बढ़ाने के लिए केले खा रहे
दिल्ली की मंत्री ने अपने बयान में कहा कि ईडी ने कहा कि केजरीवाल अपने रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ाने के लिए केले खा रहे हैं। सभी मधुमेह रोगियों को किसी भी आपात स्थिति के लिए केले और कुछ चॉकलेट अपने पास रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि अगर डायबिटीज के मरीज का शुगर लेवल बहुत कम हो जाए तो यह जान के लिए खतरा है। कोर्ट के आदेश में लिखा था कि केजरीवाल को अपने साथ किसी तरह की टॉफी या केला जरूर रखना चाहिए।
लगातार बिगड़ रही है अरविंद केजरीवाल की स्थिति
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री केजरीवाल को भाजपा हरा नहीं सकती है। इसके बाद इन लोगों ने केजरीवाल जी की जान लेने की साजिश करना शुरू कर दिया है। ED अरविंद केजरीवाल को जेल में मिलने वाला घर का बना हुआ खाना रोकने की कोशिश कर रही है, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़े और उनकी जान चली जाए। उन्होंने कहा 21 मार्च के बाद से केजरीवाल जी का शुगर लेवल लगातार बिगड़ रहा है। वह जेल प्रशासन से Insulin देने के लिए कह रहे हैं, लेकिन जेल अधिकारी Insulin देने से मना कर रहे हैं। जेल प्रशासन का अरविंद केजरीवाल जी को Insulin ना देना दिखा रहा है कि केजरीवाल जी को जान से मारने की साजिश रची जा रही है।
आहार चार्ट मामले में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश
आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘टाइप 2’ मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे उच्च शर्करा वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं, ताकि चिकित्सा आधार पर उन्हें जमानत मिल सके। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को यहां की एक अदालत के समक्ष यह दावा किया। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने यह दावा किया। न्यायमूर्ति बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। केजरीवाल ने मधुमेह के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख किया है।