Haydrabad news : कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से आगामी राज्यसभा उप चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, मंत्री श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, तुम्मला नागेश्वर राव, उत्तम कुमार रेड्डी, कांग्रेस विधायक, एमएलसी, सांसद और राज्य मामलों की पार्टी प्रभारी दीपादास मुंशी मौजूद रहे। रविवार देर शाम हैदराबाद में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अभिषेक मनु सिंघवी का नाम घोषित किया गया था। नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर 03 सितम्बर को उप चुनाव होंगे। हाल के आम चुनावों में राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल, सर्बानन्द सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कामाख्या प्रसाद, विवेक ठाकुर, राजेभोसले, बिप्लब कुमार देब (भाजपा), मीसा भारती (राजद), दीपेंद्र सिंह हुडा, केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस) लोकसभा के लिए चुने गये। इन सभी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त
तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य रहे के. केशा राव भी कांग्रेस में शामिल हो गये और पद से इस्तीफा दे दिया। इन 12 रिक्तियों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि इस महीने की 21 तारीख है। केन्द्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। वह लम्बे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। 2001 से वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। वह दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। इस साल मार्च में हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा उम्मीदवार के मुकाबले वह हार गये।