PFI member absconding in the murder case of Sangh worker Srinivasan arrested from Kollam, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपित शफीक को सोमवार को केरल के कोल्लम जिले से गिरफ्तार किया गया। शफीक 16 अप्रैल 2022 को पलक्कड़ में श्रीनिवासन की हत्या के बाद से फरार था।
एनआईए के मुताबिक जघन्य हत्या की इस साजिश में शामिल 71 व्यक्तियों की पहचान की गयी है। एनआईए ने इस मामले में 17 मार्च, 2023 और 06 नवम्बर, 2023 को दो आरोपपत्र दायर किये थे। इस मामले में एक आरोपित की पहचान अब्दुल नासर के रूप में हुई थी जिसकी 02 जनवरी 2023 को मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो भगोड़े साहिर केवी और जाफर भीमंतविदा को क्रमश: 19 अक्टूबर, 2023 और 12 फरवरी, 2024 को गिरफ्तार किया गया था।
मलप्पुरम जिले का निवासी शफीक पीएफआई मशीनरी और हिट स्क्वॉड का हिस्सा था। एनआईए की जांच के अनुसार उसने अशरफ केपी को शरण दी थी, जिसने पीएफआई नेतृत्व के निदेर्शों के तहत संगठन के अन्य नेताओं और कैडरों के साथ साजिश को अंजाम दिया था। अशरफ केपी ने रेकी भी की थी।