Uttarakhand Update News, Srinagar, Car Fell In Ditch, 1 Died, 7 Injured : उत्तराखंड के श्रीनगर में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार चलते-चलते अचानक गहरी खाई में जा गिरी। मलेथा-टिहरी राजमार्ग पर डांगचौरा पाली के पास एक ओमनी वैन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। चालक समेत 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, उत्तरकाशी हरेती ब्रह्मखाल के दो परिवारों के सात सदस्य केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए ओमनी वैन में निकले थे। मलेथा-टिहरी राजमार्ग पर डांगचौरा पाली के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
चीख-पुकार सुन लोगों ने पुलिस को दी सूचना
हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस और एसडीआरएफ श्रीनगर की टीम ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है।
यह लोग हैं घायल
कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि हादसे में बिजेंद्र सिंह राणा पुत्र तेग सिंह निवासी हरेती ब्रह्मखाल की मौत हुई है। मणिका देवी पत्नी बिजेंद्र सिंह, उनके नाती आदर्श व कल्पना निवासी हरेती ब्रह्मखाल और जवाई मंगल सिंह निवासी खटूखाल घायल हैं। चालक धीरज कुमार निवासी उत्तरकाशी भी घायल है।