Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Accident : ट्रेन से टकराई गाय और ट्रैक से 30 मीटर दूर खड़े बुजुर्ग की हो गई मौत, जानिए कैसे…

Accident : ट्रेन से टकराई गाय और ट्रैक से 30 मीटर दूर खड़े बुजुर्ग की हो गई मौत, जानिए कैसे…

Share this:

Alwar News : कहते हैं दुर्घटना कब किस रूप में हो जाए, इसकी परिकल्पना करना मुश्किल है। किसी की मौत आसमान में हो जाती है तो कोई सड़क पर चलते हुए दम तोड़ देता है। किसी को नदिया लील लेती हैं तो किसी को कुएं डुबो लेता है। राह चलते किसी पर पेड़ गिर जाता है तो कोई विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर दुनिया को अलविदा कह जाता है। जरा सोचिए, किसी तेज रफ्तार ट्रेन से गाय टकरा जाए तो क्या होगा। निश्चित तौर पर उसके परखचे उड़ जाएंगे। लेकिन, क्या कोई ट्रैक से 20-25 मीटर की दूरी पर खड़ा हो और वह दुर्घटनाग्रस्त गाय की चपेट में आकर दम तोड़ दे, क्या ऐसा संभव है? लेकिन अलवर में कुछ ऐसा ही हुआ है। आइए जानते हैं…

वंदे भारत ट्रेन से टकराने के बाद हवा में उछली गाय बुजुर्ग पर गिरी और…

दरअसल, सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही अलवर शहर के काली मोरी फाटक के पास पहुंची दिल्ली से अजमेर जा रहे इस ट्रेन के सामने एक गाय आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेन से टकराने के बाद गाय हवा में उछलते हुए 30 मीटर दूर जा गिरी। इस दुर्घटना में गाय के परखचे उड़ गए। और तो और गाय का शव जहां गिरा, वहीं एक बुजुर्ग खड़े थे जो कि उसकी चपेट में आ गए। गाय के गिरने का वेग इतना तेज था कि उसकी चपेट में आकर बुजुर्ग ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कौन थे बुजुर्ग, क्या कर रहे थे वहां

बुजुर्ग का नाम शिवदयाल शर्मा था। लगभग 30 वर्ष पहले वे रेलवे से इलेक्ट्रीशियन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और घटना की रात टॉयलेट जे उद्देश्य से अपने घर से बाहर निकले थे। उनका घर रेलवे ट्रैक के करीब था। मोहल्लेवासियों को यह कतई अंदाजा नहीं था कि 83 वर्षीय इस बुजुर्ग की मौत के प्रकृति कुछ ऐसी होगी।

Share this: