Truck hits car returning from wedding in Janjgir-Champa, 05 including bride and groom killed, Chhattisgarh news, Korba news, national news, road accident : जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। हादसा तेज रफ्तार ट्रक की कार को टक्कर मारने के चलते हुआ है। सभी लोग दुल्हन की विदाई करा कर बलौदा से लौट रहे थे। बलौदा निवासी सोनी परिवार के बेटे शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण निवासी नेहा से शनिवार रात को हुई। रविवार सुबह विदाई के बाद दूल्हा शुभम, दुल्हन नेहा, शुभम के पिता ओमप्रकाश सोनी (50), फूफा सरजू सोनी (66) और बुआ रेवती सोनी एक ही कार से घर लौट रहे थे। सुबह करीब पांच बजे पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने दुल्हन सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर में उपचार के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया।
Accident : जांजगीर-चांपा में शादी से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 05 की मौत
Share this:
Share this: