Uttarakhand News Update, Haridwar, Bus Fell Into Ditch 2 Died, 39 Injured ; बुधवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बड़ा बस हादसा हो गया। चंडी चौकी के पास एक रोडवेज बस सड़क पर चलते-चलते अनियंत्रित होकर पलटी और नीचे खाई में जा गिर। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही एक बस के खाई में गिरने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गए।
तत्काल मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम
जैसे ही बस के गिरने की सूचना मिली, स्थानीय पुलिस, SDRF और फायर सर्विस की टीमें फौरन मौक पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि मौके से जितने भी घायलों को रेस्क्यू किया और सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।
दो घायल ऋषिकेश एम्स रेफर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दो यात्रियों की हालत गंभीर है और उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीदेवी मंदिर के पास हुए हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे, ये सभी नेपाली मूल के हैं। बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक नवजात बच्ची और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।