Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्राच्य विद्या भूष‌ण और लोक कल्याण रत्न से आचार्या डॉ. सुमेधा सम्मानित

प्राच्य विद्या भूष‌ण और लोक कल्याण रत्न से आचार्या डॉ. सुमेधा सम्मानित

Share this:

केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में किया सम्मानित,कई विवि के वीसी थे मौजूद

New Delhi news: श्रीमद्‌‌यानन्द कन्या गुरुकुल चोटीपुरा की झोली में दो और बड़ी उपलब्धियां शामिल हो गई हैं। गुरुकुल की आचार्या डॉ. सुमेधा जी को नई दिल्ली में प्राच्य विद्या भूष‌ण, जबकि यूपी के मऊ में लोक कल्याण रत्न से सम्मानित किया गया है। इन दोनों समारोह में डॉ. सुमेधा जी को एक – एक लाख के चेक और प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए।

भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, वसन्त कुञ्ज, नई दिल्ली के सभागार में श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली और राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति की ओर से संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उत्कर्ष महोत्सव’ में केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंह ने श्रीमद्‌‌यानन्द कन्या गुरुकुल चोटीपुरा की आचार्या डॉ. सुमेधा जी को ‘प्राच्यविद्याभूष‌ण’ सम्मान से सम्मानित किया । इस अवसर पर तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों -प्रो. मुरली मनोहर पाठक, प्रो. श्रीनिवास वरखेडी ,प्रो. जेएसआर कृष्णमूर्ति , पद्मश्री चमूकृष्ण शास्त्री जी एवम् भारतीय संगठन मन्त्री सम्मान्य श्री दिनेश कामत जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

मऊ में लोक कल्याण सेवा न्यास मऊ की ओर से लोक कल्याण रत्न सम्मान – 2024

दूसरी ओर समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के क्षेत्र में कार्यशील संस्था ‘लोक कल्याण सेवा न्यास मऊ, उत्तर प्रदेश’ ने ‘लोक कल्याण रत्न सम्मान – 2024’ के माध्यम से पूज्या आचार्या डॉ. सुमेधा जी को बालिका शिक्षा एवं समाज सेवा हेतु योगदान के लिए सम्मानित किया। मऊ में भी डॉ. सुमेधा जी को एक लाख का चेक और प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए। सम्मान समारोह में मऊ में लोक कल्याण सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री आनंद प्रताप सिंह की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

दिल्ली में यह कार्यक्रम 12 अन्य संस्कृत विश्वविद्यालयों के सम्मानित कुलपति सहित अनेक संस्कृत प्रेमी महानुभावों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ. सुमेधा को एक लाख रुपए के चेक के संग प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। आचार्या जी के इस सम्मान से समस्त गुरुकुल परिवार अत्यन्त गौरवान्वित है।

Share this: