Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी : नरेन्द्र मोदी

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी : नरेन्द्र मोदी

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update, Dumka news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दुमका में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने सबसे पहले सिद्धो कान्हो और चांद भैरव जैसे वीर शहीदों को नमन किया। साथ ही, कहा कि ये वीर शहीदों की धरती है। यहां पर उमड़ा जनसैलाब यह बताता है कि हमारी सरकार एक बार फिर आ रही है।

मोदी ने झामुमो-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सभी पार्टियां फिर से सत्ता में आना चाहती हैं, ताकि घोटाला कर सकें। आज झारखंड को ये सभी पार्टियां लूटने में लगी हैं। आज यहां की चर्चा खूबसूरत पहाड़ों की वजह से नहीं, बल्कि नोटों के पहाड़ से हो रही है। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी। वर्ष 2014 में मोदी को आप लोगों ने आशीर्वाद दिया था, तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को राज्य के संताल परगना की तीन संसदीय सीटों ; यथा गोड्डा, दुमका और राजमहल में मतदान होना है।

जमीन हड़पने के लिए माता-पिता का नाम बदल दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झामुमो वालों ने जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया। अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी नहीं छोड़ा। अब आपको इन लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी। आज झामुमो और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप जानते हैं, यह पैसा कहां से आ रहा है? यह पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से। यह पैसा आ रहा है करोड़ों रुपये के टेंडर के घोटाले से। यह पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से।

जो काम दस वर्षों में हुआ, उसे और आगे बढ़ाना है

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस-झामुमो धमकी देते हैं कि मोदी को हटाना है। क्योंकि, वे फिर से घोटाले कर सकें। आप इंडी गठबंधन को गरीबों को हक लूटने देंगे क्या? ये लोग झारखंड को हर तरफ से लूट रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जिन्हें पहले की सरकारों ने पूछा तक नहीं, उन्हें मोदी ने पूजा है। हमने गरीबों का जीवन बदला है, जो काम दस साल में हुआ, अब अगले पांच साल में उसे और आगे बढ़ाना है। अगले पांच सालों में तीन करोड़ माताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प है। सरकार बनने के बाद तीन करोड़ और मकान बनवाऊंगा।’

मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां-जहां ये लोग सत्ता में आये, आदिवासी समाज और उनकी संस्कृति खतरे में पड़ गयी। इन्हें आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि, इनके लिए सिर्फ वोट बैंक जरूरी है। नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण इनके हथियार हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला साम्प्रदायिक राजनीति करना, तुष्टीकरण की राजनीति करना, अलगाववादियों को संरक्षण देना और आतंकवादियों का बचाव करके उसका विरोध करना है।

इंडी जमातवाले धर्म के आधार देते हैं मुसलमानों को आरक्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी जमातवाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि मैं एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करने की बात करता हूं, तो इन्हें मिर्ची लग जाती है। यदि उन पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो, तो इन्हें मिर्ची लग जाती है। उल्टा वे मुझे कहते हैं कि मैं हिन्दू-मुसलमान कर रहा हूं।’ इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बंगाल की ममता सरकार पर पर बरसे प्रधानमंत्री 

इधर कोलकाता में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर एक चुनावी जनसभा में जम कर हमला बोला। मोदी ने कहा कि ममता सरकार ने सिर्फ अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण और ओबीसी के साथ धोखा किया है। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्टरियां बंद हैं, नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं। बंगाल की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब तृणमूल दोनों हाथों से लूट रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बारासात में आयोजित जनसभा में कहा कि हम सबने मिल कर चक्रवात का मुकाबला किया है। एनडीआरएफ और दूसरी टीमों ने अच्छा काम किया है। केन्द्र सरकार राज्य सरकार को हर सम्भव मदद दे रही है। आज भारत विकसित होने के रास्ते पर चल पड़ा है। पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने पूर्वी भारत पर जितना खर्च किया है, उतना पिछले 60-70 साल में भी खर्च नहीं हुआ।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां पश्चिम बंगाल के एक हिस्से में कोयला और अन्य खनिज सम्पदाएं हैं, तो दूसरी तरफ बड़ी कोस्ट लाइन है। एक समय वह भी था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्टरियां बंद हैं, नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं। ये बंगाल की दुर्दशा, ये बर्बादी किसने की? पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब तृणमूल दोनों हाथों से लूट रही है। कांग्रेस, माकपा, तृणमूल, तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनहगार हैं। लोग जानते हैं कि माकपा को दिया हर वोट तृणमूल के खाते में जायेगा। पर्दे के पीछे तृणमूल और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने तो घोषणा कर दी है कि दिल्ली में वह उनका समर्थन करेंगी। यहां के लोग इस बात को समझ चुके हैं, इसलिए हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, फिर एक बार मोदी सरकार।

‘मैडम सीएम’ इंडी गठबंधन को समर्थन देंगी, लेकिन बनेगी एनडीए सरकार 

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बरूईपुर में दिन की अपनी दूसरी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को’मैडम सीएम’ कह कर तंज कसते हुए कहा है कि ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन का समर्थन करने की बात कही है, लेकिन सरकार एनडीए की बनेगी।

जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बारुइपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि चक्रवात के दूसरे ही दिन इतनी बड़ी जनसभा का आयोजन करना सहज नहीं है। सभा में दक्षिण कोलकाता की भाजपा उम्मीदवार देवश्री चौधरी और जादवपुर से भाजपा उम्मीदवार अनिर्वाण गांगुली उपस्थित थे। यहां मोदी ने कहा कि बंगाल के बुद्धिमान लोग जानते हैं कि केन्द्र में दमदार सरकार बनानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप लोग देख लीजिएगा चार जून को इतिहास रचा जायेगा।

इस जनसभा में कुछ लोग पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर बनाकर लाये थे और लगातार दिखा रहे थे, जिसका संज्ञान लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने भी मेरी तस्वीर बना कर लायी है, वे दे दें और उसके पीछे अपना पता लिख दीजिएगा, मैं चिट्ठी भेजूंगा। उन्होंने कहा कि आप किसी से भी पूछ लीजिए कि केन्द्र में किसकी सरकार बनेगी, तो हर कोई कह देगा कि मोदी सरकार बनेगी। यही होना है, तो तृणमूल को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करने का कोई औचित्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मैडम ने तो कहा है कि वह केन्द्र में विपक्षी गठबंधन का समर्थन करेंगी, लेकिन मैं कह कर जा रहा हूं बंगाल में और अधिक संख्या में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि सीपीएम को भी वोट नहीं देना है, क्योंकि माकपा को दिया गया एक-एक वोट तृणमूल को मजबूत करेगा। उन्होंने कोलकाता मेट्रो, इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन समेत अन्य केन्द्र सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि विकसित बंगाल के बगैर विकसित भारत सम्भव नहीं है।

पीएम ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की एक कविता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बंगाल के चौतरफा विकास की बात कही थी, लेकिन माकपा और तृणमूल ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है। एक बार फिर संदेशखाली का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने जैसे प्राथमिक कर्तव्य का भी पालन नहीं कर पा रही है। उन्हें सजा देनी जरूरी है।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तृणमूल की राजनीति रक्तपात की राजनीति है। तृणमूल भ्रष्टाचार की राजनीति करती है। केवल वोट बैंक की राजनीति करती है। 

Share this: