National New Update, Punjab, Amritsar, Drone: चाहे कुछ भी हो जाए, पाकिस्तान की हरकत कभी अच्छी नहीं हो सकती। सीमापार से पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को भी सीमापार से आए ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, जिसे बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर ही मार गिराया। 14 और 15 अप्रैल की दरमियानी रात को सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मुल्लाकोट, जिला-अमृतसर के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) के प्रवेश की भनभनाहट सुनी। सैनिकों ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए घुसपैठ करने वाले ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे गिरा दिया।
गेहूं के खेत में मिलाप बड़ा बैग
अमृतसर के गहराई वाले क्षेत्र में तैनात सैनिकों ने गांव बछिविंड के गेहूं के खेत में ड्रोन और कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। क्षेत्र की तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने गेहूं के खेतों से एक बड़ा बैग बरामद किया, जिसमें नशीले पदार्थों के 3 पैकेट हेरोइन (कुल वजन- 3.2 किलोग्राम) होने का संदेह था. खेप के साथ एक लोहे की अंगूठी और एक चमकदार पट्टी भी जुड़ी हुई पाई गई. इसके बाद से पूरे इलाके की तलाश जारी है।