Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : …और इस तरह 45 अवैध दुकानों को बुलडोजर ने किया जमींदोज 

Action : …और इस तरह 45 अवैध दुकानों को बुलडोजर ने किया जमींदोज 

Share this:

Haryana Update News, Noonh, 45 Illegal Shops Bulldozed : हरियाणा के नूंह जिले में तीसरे दिन शनिवार को एक मेडिकल कॉलेज के पास केमिस्ट दुकानों सहित लगभग 45 अवैध व्यावसायिक दुकानों को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। इसमें कुछ दुकानें हिंसा के संदिग्धों की भी शामिल थीं।

2.6 एकड़ पर था अवैध निर्माण

अधिकारियों ने नलहर रोड पर एसएचकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज के आसपास 2.6 एकड़ भूमि पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। अधिकांश अस्थायी दुकानें सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अप्रवासियों की थीं। भारी पुलिस तैनाती के बीच इन्हें ध्वस्त कर दिया गया। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने मीडिया को बताया, ”यह सभी अवैध निर्माण थे। ध्वस्तीकरण के लिए मालिकों को नोटिस दिए गए थे। हिंसा में अवैध ढांचों के कुछ मालिक भी शामिल थे।  

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा

तीसरे दिन विध्वंस नलहर क्षेत्र में किया गया है। यहां पर ज्यादातर झुग्गियां उन आरोपियों की थीं, जिन्होंने नलहर महादेव मंदिर में छिपे लगभग 2,500 तीर्थयात्रियों पर गोलियां चलाई थीं। वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से झुग्गियां बनाई गईं थीं। स्थानीय प्रशासन ने उन घरों को ध्वस्त कर दिया है, जिनके बारे में संदेह है वे घर उन व्यक्तियों के हैं जो सोमवार को हुए सांप्रदायिक संघर्ष में शामिल थे। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और 70 लोग घायल हो गए थे।

Share this: