Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : DRDO साइंटिस्ट को एटीएस ने किया अरेस्ट,पाकिस्तान को खुफिया…

Action : DRDO साइंटिस्ट को एटीएस ने किया अरेस्ट,पाकिस्तान को खुफिया…

Share this:

National News Update, Maharashtra, Pune, DRDO Scientist, ATS Arrested : पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने के आरोप में पुणे में DRDO के एक साइंटिस्ट को आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने अरेस्ट कर लिया है। कल ही ATS के एक अधिकारी ने  बताया कि साइंटिस्ट प्रदीप कुरूलकर व्हाट्सएप, वॉयस मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के एजेंट के कांटेक्ट में था। बताया जा रहा है कि यह हनीट्रैप का मामला है। सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों से पाकिस्तान के एजेंट ने उसे फंसाया। वह पिछले साल सितंबर-अक्टूबर से पाकिस्तानी एजेंट के कांटेक्ट में था।

‘सुरक्षा के लिए हो सकता है खतरा’

ATS ने कहा कि साइंटिस्ट ने अपने पोजिशन का गलत इस्तेमाल किया। यह जानते हुए कि अगर दुश्मन देश को हमारे देश की जानकारी हाथ लगी तो यह सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। कुरूलकर के खिलाफ बुधवार को IPC की धारा 1923, 1923 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर क्या है काम 

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कुरूलकर ने मिसाइलों सहित DRDO के कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। उनकी प्रोफाइल टीम लीडर एंड लीड डिजाइनर की है। मिसाइल लॉन्चर्स समेत कई उपकरणों के सफल डिजाइन और डेवलपमेंट में उनकी भूमिका है। इसके अलावा कुरूलकर ने MRSAM, निर्भय सबसोनिक क्रूज मिसाइल, QRSAM, XRSAM जैसे कई सिस्टम का डिजाइन और डेवलपमेंट किया है।

Share this: