Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के नाम पर ठगने वाले जालसाज को एटीएस ने दबोचा, सैकड़ों युवकों को…

Action : इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के नाम पर ठगने वाले जालसाज को एटीएस ने दबोचा, सैकड़ों युवकों को…

Share this:

UP Update News, Lucknow, Cheater Arrested By ATS : इंडियन एयर फोर्स में नौकरी लगाने के नाम पर सैकड़ों युवकों को ठगने वाले एक शातिर जालसाज को यूपी एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने शनिवार को दबोच लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाह भारतीय वायु सेना के फाइटर लैफ्टिनेंट की वर्दी धारण कर जालसाजी का काम करता था। 

उठाई गई थी विस्तृत जानकारी

दरअसल, पिछले काफी दिनों से राजधानी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर आदि जिलों में भारतीय वायु सेना में भर्ती करने के नाम पर ठगी कर बडी मात्रा में धनार्जन करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसको लेकर एसटीएफ की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई हेतु निर्देषित किया गया था। इसके तहत अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षणाधीन टीम द्वारा इन जालसाजों की जानकारी जुटाई जा रही थी।

बताता था खुद को बड़ा अधिकारी

पता चला कि एक व्यक्ति जो खुद को भारतीय वायु सेना का उच्चाधिकारी बताकर तमाम बेरोजगार युवकों को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज देकर उनसे पैसे की धोखाधड़ी कर आज मटियारी थाना क्षेत्र चिनहट जनपद लखनऊ से ट्रेन द्वारा दिल्ली भागने वाला है. इस सूचना पर निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षीगण अशोक कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, राजेश मौर्या, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक राजपूत की एक टीम व लखनऊ मिलिट्री इन्टेलीजेन्स की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

कॉल लेटर, जॉइनिंग लेटर और प्रमोशन लेटर जैसे दस्तावेज बरामद

 गिरफ्तार युवक ने पूछताछ करने पर अपना नाम उत्कर्ष पाण्डेय बताया। उसके पास से प्रमोशन लेटर, कॉल लेटर, ज्वाइनिंग लेटर सहित अन्य दस्तावेजों की बरामदगी हुई। उसके द्वारा कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये भारतीय वायु सेना में विभिन्न पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कमाये गए हैं। इनमें ज्यादातर बेरोजगार युवक उसके गृह जनपद कुशीनगर के ही रहने वाले हैं।

Share this: