National News Update, Jammu Kashmir, CBI Raid, Insurance Case : बुधवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने जम्मू-कश्मीर के इंश्योरेंस और किरू हाइड्रो प्रोजेक्ट स्कैम से जुड़े केस में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और राजस्थान में 12 ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड मारी। बताया जा रहा है कि तलाशी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली के घर भी हुई। मलिक ने इस पर कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि CBI इस मामले में शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है। सुनक बिना किसी सरकारी वेतन के जम्मू-कश्मीर में मेरे सेक्रेटरी थे।
मलिक ने खुद की थी इस मामले की शिकायत
बता दें कि ये मामला तब सामने आया था, जब सत्यपाल मलिक 23 अगस्त 2018 से लेकर 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। मलिक ने खुद इस मामले की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि फाइलों को मंजूरी देने के बदले उन्हें 150-150 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी। CBI ने इस पर केस दर्ज किया था। सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किए थे।