National News Update, Lucknow, Now Pakistani Seema Haider , Under Judicial Custody Of UP ATS : लंबे समय से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में एक भारतीय युवक की पाकिस्तानी दीवानी अब गंभीर शिकंजे में फंस चुकी है। नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के खिलाफ पुलिस ने शिद्दत से जांच शुरू कर दी है। यूपी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) एटीएस ने सीमा हैदर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नोएडा में पूछताछ जारी है।
किसने की भारत आने में मदद
एटीएस ने सीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान एटीएस सीमा से उन लोगों के बारे भी पूछताछ कर रही, जिन्होंने पाकिस्तान से भारत आने में उसकी मदद की। इसके अलावा एटीएस सीमा-सचिन के बयान भी दर्ज करेगी। पिछले कुछ दिनों से सीमा और सचिन की लव स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं। कुछ लोग सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने का शक जता रहे थे। इसे देखते हुए नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद यूपी एटीएस ने तहकीकात शुरू की है।