National News Update, New Delhi, Air India Pilot Licence Suspended : डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCS) ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाने के मामले में एयर इंडिया (Air India) के पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं, इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करने को लेकर एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना (Penalty against Air India) भी लगाया है।
27 फरवरी का है मामला
डीजीसीए ने यह मामला प्रकाश में आने के दो महीने के भीतर कार्रवाई की है। यह मामला 27 फरवरी का है, जब एयर इंडिया के पायलट ने दुबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान अपनी महिला दोस्त को कॉकपिट में आने दिया था। इसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइन को जांच पूरी होने तक पूरे क्रू को रोस्टर से हटाने का निर्देश दिया था। फ्लाइट के केबिन क्रू के एक सदस्य ने पायलट द्वारा महिला दोस्त को कॉकपिट में बुलाने की शिकायत डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से की थी।
महिला को मैनेजेरियल पद से हटाने का निर्देश
रेग्युलेटर ने एयरलाइन को कॉकपिट में प्रवेश करने वाली महिला यात्री के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वह महिला दुबई-दिल्ली फ्लाइट में स्टाफ ऑन ड्यूटी (एसओडी) के रूप में ट्रेवल कर रही थी। रेग्युलेटर ने महिला को एक खास अवधि के लिए ऑर्गनाइजेशन में किसी तरह के मैनेजेरियल प