Tamil Nadu Update News, Chennai, ED Arrested Power Minister, Money Laundering Cas, CM Stalin Slammed Modi Government : तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने Raid के बाद Arrest कर लिया है। हिरासत में अचनाक वी सेंथिल बालाजी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें चेन्नई के ओमंदुरार सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सीने में दर्द शिकायत की थी।
सीएम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
बालाजी पर ईडी की कार्रवाई के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सत्तारूढ़ बीजेपी वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को डराने की कोशिश कर रही है। सीएम ने कहा, “बीजेपी जिन लोगों का राजनीतिक रूप से सामना नहीं कर सकती, उन्हें पिछले दरवाजे से डराने-धमकाने की उसकी राजनीति सफल नहीं होगी। वह समय नजदीक आ रहा है, जब वे खुद ही इसे महसूस करेंगे।
5 साल में दूसरी बार ईडी ने सचिवालय में घुस कर ली तलाशी
बालाजी और अन्य लोगों के ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की थी। ईडी ने इरोड जिले और बालाजी के कार्यालय के अलावा उनके गृह जिले करूर में भी छापेमारी की थी। 5 साल में यह दूसरी बार है जब केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने सचिवालय के अंदर तलाशी ली।