Jammu Kashmir Update News, Badgam, 5 Terrorists Arrested By Police : जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर 5 आतंकवादियों को दबोच लिया है। साथ ही उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने आतंकियों को बडगाम जिले में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सेना (62 RR) ने साथ मिलकर जिला बडगाम के खग इलाके में आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
इस रूप में की गई पहचान
पुलिस के मुताबिक, इनकी पहचान रऊफ अहमद वानी पुत्र अब्दुल मजीद वानी निवासी भटंगन खग, हिलाल अहमद मलिक पुत्र गुलाम हसन मलिक निवासी बथिपोरा खग, तौफीक अहमद डार पुत्र नजीर अहमद डार निवासी नवरोज बाबा खाग, दानिश अहमद डार पुत्र के रूप में हुई है। मंज़ूर अहमद डार निवासी डार मोहल्ला नवरूज़ बाबा खग और शौकत अली डार पुत्र अली मोहम्मद डार निवासी बठिपोरा खाग प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।