National News Update, Gujarat, Porbandar, ATS Caught 4 Thieves, ISIS Connection : वाकई बड़ा एक्शन ठीक समय पर किया गया एक्शन। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्कॉड (ATS) ने पोरबंदर से एक विदेशी नागरिक और एक महिला सहित 4 तस्करों को दबोच लिया है। ATS सूत्रों के हवाले के आधार पर दी गई जानकारी के अनुसार, चारों के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से लिंक हैं। महिला के पास से चार मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइसेज भी बरामद की गई हैं।
ISIS को दे रहे थे गुजरात की जानकारी
बताया जाता है कि जांच के दौरान सभी आरोपियों के पाकिस्तान से कनेक्शन का खुलासा हुआ है। चारों ISIS को गुजरात की जानकारी दे रहे थे। ATS पिछले कई दिनों से पोरबंदर और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी ऑपरेशन के तहत इन चारों लोगों को अरेस्ट किया गया है।
जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोग ISIS के आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे। पिछले एक साल से वे एक-दूसरे के संपर्क में थे और आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए देश से भागने की योजना बना रहे थे।
सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे।
2 दिनों से द्वारका में थे बड़े अधिकारी
IG दीपेन भद्रन, SP सुनील जोशी, DSP के.के. पटेल, DSP शंकर चौधरी समेत कई पुलिस अधिकारियों की टीमें दो दिन से द्वारका में डेरा डाले हुई थीं। शुरुआत में मीडिया को यही जानकारी दी गई थी कि द्वारका के समुद्री तट पर भारी मात्रा में ड्रग्स और हेरोइन का जत्था पहुंचा है। द्वारका से टीमें गुपचुप तरीके से पोरबंदर रवाना हो गई थीं, जहां इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।