National News Update, Jammu Kashmir, Terrorism Connected Raid,NIA : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर में 15 जगहों पर की जा रही है जिनमें श्रीनगर, पुलवामा, अंवतिपोरा, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा शामिल हैं। NIA के अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कर्मी भी छापेमारी अभियान में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA की यह छापेमारी प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े एक मामले में हुई है। बता दें कि इससे पहले एजेंसी ने सोमवार को भी आतंकवाद से जुड़े मामले में जम्मू कश्मीर में छापेमारी की थी।
पिछले दिनों 13 स्थानों पर पड़े थे छापे
जम्मू कश्मीर में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे आतंकी संगठनों एवं उनके सहयोगी संगठनों पर कार्रवाई के तहत सोमवार को घाटी में 13 स्थानों पर छापे मारे थे। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया था कि अनंतनाग, श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां और बडगाम जिलों में छापे मारे गए और छापे के दौरान अभियोजन योग्य सामग्री एवं दस्तावेज जब्त किए गए। उन्होंने बताया था कि एजेंसी ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल बद्र, और अलकायदा समेत पाकिस्तान आधारित कई आतंकवादी संगठनों से संबद्ध नए संगठनों, उनसे सहानुभूति रखने वालों, उनके लिए काम करने वाले या कर चुके लोगों के 13 ठिकानों पर सघन तलाशी शुरू की थी।