National Breaking News, BBC IT Raid : दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) ऑफिस पर इनकम टैक्स यानी आयकर विभाग (IT) ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान आयकर विभाग की टीम ने दफ्तर में मौजूद सभी कर्मियों से फोन न इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘अघोषित आपातकाल।’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट में कहा…
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी दफ्तर पर छापा पड़ गया। अघोषित आपातकाल। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट में कहा…
टीएमसी सासंद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा, बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे की खबर। वाह वाकई? समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘शासन-प्रशासन जब अभय एवं निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, बीबीसी पर छापे की खबर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है।