National News Update, New Delhi, RBI Strong Action,2 Banks License Cancelled : हम सभी जानते हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हमारे देश के बैंकों का बैंक है। हर बैंक पर उसकी नजर रहती है और उसके द्वारा बनाए गए नियमों का सभी बैंकों को पालन करना होता है। नियमों के उल्लंघन के बाद आरबीआई कड़ा से कड़ा एक्शन लेता है। कुछ दिन पहले उसने दो बैंकों का लाइसेंस रद्द किया था। अपडेट खबर यह है कि अब फिर दो अन्य बैंकों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। इस बार आरबीआई (RBI) ने कर्नाटक के तुमकुर स्थित श्री शारदा महिला सहकारी बैंक और महाराष्ट्र में सतारा स्थित हरिहरेश्वर बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है। हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के मामले में कारोबार बंद होने का आदेश 11 जुलाई, 2023 से ही प्रभावी हो गया है।
ग्राहक ₹500000 निकालने के हकदार
बैंक के करीब लगभग 99।96 प्रतिशत जमाकर्ताओं को जमा बीमा एवं लोन गारंटी निगम से उनका कुल जमा दिया जाएगा। वहीं, श्री शारदा महिला सहकारी बैंक के लगभग 97।82 प्रतिशत जमाकर्ताओं को डीआईसीजीसी से उनके जमा का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। परिसमापन पर, प्रत्येक जमाकर्ता डीआईसीजीसी से अपनी 5 लाख रुपये तक की जमा राशि के लिए जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा।
दोनों बैंकों के पास उचित पूंजी की कमी
लाइसेंस रद्द होने के बाद बैंकों को बैंक संबंधित गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसमें अन्य चीजों के अलावा जमा स्वीकार करना और जमा का पुनर्भुगतान शामिल है। आरबीआई (RBI) ने कहा कि दोनों सहकारी बैंकों के पास उचित पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। बैंक ने कहा कि दोनों बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए अपने जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस करने में असमर्थ हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई ने पिछले दिनों महाराष्ट्र और कर्नाटक में संचालित हो रहे दो सहकारी बैंकों का लाइसेंस रद्द कर दिया था।