Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : अब इस गोल्ड लोन कंपनी पर चला RBI का चाबुक,इतना लाख का…

Action : अब इस गोल्ड लोन कंपनी पर चला RBI का चाबुक,इतना लाख का…

Share this:

National News Update, Mumbai, RBI, Kerala, Thrissur, Gold Loan Company  Mallapuram Fined : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) देश के सभी निजी, सरकारी बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों की गतिविधियों की निगरानी करता है। पर निगाह रखता है। गौरतलब है कि बीते दिनों आरबीआई ने नियम उल्लंघन मामलों में सहकारी बैंक, सरकारी बैंक इंडियन ओवसीज बैंक, एचडीएफसी और एचएसबीसी समेत अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों पर पेनाल्टी लगा चुका है। अब आरबीआई नियम का उल्लंघन करने के कारण मणप्पुरम फाइनेंस निशाने पर आ गया है और आरबीआई ने संस्थान पर मोटी पेनाल्टी लगा दी है।

2000000 रुपए का जुर्माना

रिजर्व बैंक ने एनबीएफसी मानदंडों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए मणप्पुरम फाइनेंस पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। त्रिशूर स्थित गोल्ड लोन कंपनी पर यह जुर्माना विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और कंपनी के ग्राहकों के साथ किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर टिप्पणी करने का इरादा नहीं है।

क्यों लगा इतना भारी जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2021 तक कंपनी की वित्तीय स्थिति के संबंध में निरीक्षण किया और जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट, निरीक्षण रिपोर्ट, दस्तावेज और पत्राचार की एक परीक्षा से पता चला था उक्त निर्देशों के अनुपालन में कमियां पाई गईं। मणप्पुरम फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2011 के दौरान कुछ खातों में अनिवार्य लोन टू वैल्यू रेशियो के रखरखाव को भी सुनिश्चित नहीं किया। इसके अलावा नियामक ने कहा कि दंडात्मक कार्रवाई कंपनी से असंतोषजनक प्रतिक्रिया पर आधारित है।

Share this: