National News Update, Shimla, Mandi, 10 Students Suspended In Raging Case : किसी भी शिक्षण संस्थान में रैगिंग की मनाही है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का नियम है इसके बावजूद संस्थानों में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मंडी में सीनियर छात्रों द्वारा अपने जूनियर छात्रों की रैगिंग की घटना समाने आने के बाद आईआईटी प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। रैगिंग करने के आरोप में 10 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है और 62 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
पिछले माह हुई थी घटना
जानकारी के मुताबिक रैगिंग की यह घटना पिछले महीने हुई थी जिसकी शिकायत एंटी रैगिंग सेल में की गई थी। इसके बाद संस्थान ने सख्त कदम उठाते हुए कुल 72 छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया। आईआईटी मंडी ने एक बयान जारी कर बताया कि हाल में रैगिंग की एक घटना संस्थान के संज्ञान में आई। यह पाया गया कि बी.टेक के कुछ छात्र नए छात्रों की रैगिंग में शामिल थे। घटना में शामिल 72 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।’’ बयान में कहा गया कि आईआईटी मंडी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि परिसर में सभी छात्र सुरक्षित महसूस करें और उन्हें किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का सामना न करना पड़े। बयान में यह भी कहा गया है कि संस्थान छात्रों को ऐसी घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है ताकि सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और परिसर में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।