National News Update, Manipur, Imphal, 40 Terrorists Killed In Different Areas, Claimed By CM N Biren Singh : हिंसाग्रस्त मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नागरिक आबादी के खिलाफ परिष्कृत हथियारों का इस्तेमाल कर रहे उग्रवादी समूहों के खिलाफ जवाबी और रक्षात्मक अभियानों में लगभग 40 आतंकवादी विभिन्न क्षेत्रों में मारे गए हैं। इनके अलावा कई उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार भी किया है।
4 जिलों में एनकाउंटर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को मणिपुर के कम से कम चार जिलों से सुरक्षा बलों और सशस्त्र समूहों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाओं की सूचना मिली, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। इंफाल में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चुराचंदपुर, काकचिंग, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों से मुठभेड़ की सूचना मिली है।
मुठभेड़ों में कई जवान घायल
इन मुठभेड़ों में मणिपुर पुलिस के कई कमांडो और अज्ञात सशस्त्र समूह के सदस्य घायल हो गए। घायल पुलिस कमांडो को तुरंत अस्पतालों में ले जाया गया है। इन मुठभेड़ों में ढेर सशस्त्र समूहों के करीब 30 सदस्यों के पहचान हुई है और कई घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इनकी पहचान तत्काल नहीं हो पाई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी अशांत जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और जिला प्रशासन ने इन जिलों में कर्फ्यू में छूट की अवधि भी तीन घंटे कम कर दी है।