Kerala (केरल) सरकार का विवादित संगठनों से संबंध के आरोप के बीच सरकार की ओर से कठोर एक्शन का मामला सामने आया है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ताओं को आग बुझाने की ट्रेनिंग देने के मामले में केरल पुलिस के दो अधिकारियों को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है।
विवादित संगठन है पीएफआई
गौरतलब है कि 30 मार्च को अलुवा में पीएफआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केरल पुलिस के अग्निशमन और बचाव कर्मियों ने संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया था। इससे विवाद उठ खड़ा हुआ है। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। विहिप ने यह मामला उठाया था और कार्रवाई की मांग की थी। पीएफआई विवादित संगठन है। कर्नाटक के हिजाब विवाद में भी इसका नाम आया था।
विश्व हिंदू परिषद ने कहा था कि कट्टरपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं को उनकी यूनिफॉर्म में सरकारी प्रशिक्षण देना गलत है। पीएफआई को कई राज्य सरकारें प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही हैं।