Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Activity : कर्नाटक में एंटी कम्युनल विंग ने शुरू किया काम करना, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ेंगे तो खैर नहीं

Activity : कर्नाटक में एंटी कम्युनल विंग ने शुरू किया काम करना, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ेंगे तो खैर नहीं

Share this:

Karnataka Update News, Bengaluru, Anti Communal Wing Started To Do : कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ अपनी सक्रियता शुरू कर दी है। सांप्रदायिक गतिविधियों को उकसाने वालों की अब खैर नहीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कन्नड़ जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय शहर मंगलुरु में मोरल पुलिसिंग के मामलों पर नकेल कसने के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा गठित एंटी-कम्युनल विंग (एसीडब्ल्यू) ने अपना काम शुरू कर दिया है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार जैन ने गुरुवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के गृह मंत्री के निर्देश पर दो दिन पहले सांप्रदायिक विरोधी विंग (एंटी-कम्युनल विंग-एसीडब्ल्यू) का गठन किया गया है।

गृह मंत्री ने की थी घोषणा

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने हाल ही में मेंगलुरु की अपनी यात्रा के दौरान एसीडब्ल्यू की स्थापना की घोषणा की थी। अब इसकी स्थापना की गई है। टीम का नेतृत्व सिटी स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर शरीफ कर रहे हैं। टीम की निगरानी सहायक पुलिस आयुक्त पी.ए. हेगड़े करेंगे। एसीपी हेगड़े सीधे पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करेंगे। एसीडब्ल्यू सभी सांप्रदायिक मामलों में आरोपी व्यक्तियों की निगरानी करेगा। उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 

200 मामलों की होगी निगरानी

टीम पिछले 10 सालों में सामने आए 200 मामलों की निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि टीम किसी भी ऐसे मामले पर नजर रखेगी जो सांप्रदायिक हिंसा, नफरत फैलाने वाले भाषण, मोरल पुलिसिंग, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने और गाय चोरी को बढ़ावा देते हैं।

Share this: