Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एडम मिल्ने और फिन एलन पाकिस्तान दौरे से बाहर 

एडम मिल्ने और फिन एलन पाकिस्तान दौरे से बाहर 

Share this:

New Zealand cricketer Adam Milne and Finn Allen out of Pakistan tour, Pakistan cricket, New Zealand cricket, New Zealand on Pakistan tour : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और बल्लेबाज फिन एलन चोटिल होने के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गये हैं। न्यूजीलैंड टीम अपने पाक दौरे में 18 अप्रैल से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। कीवी टीम के रवाना होने से पहले ही अभ्यास के दौरान एलन को पीठ में जबकि मिल्ने को टखने में चोट लग गयी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने एक बयान में कहा, एलन और फिन फिट नहीं होने के कारण रावलपिंडी में अगले सप्ताह शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए शामिल नहीं किये गये हैं। ये दोनो ही कब वापसी करेंगे इसके बारे में अभी बताया नहीं जा सकता है। ऐसे में इन दोनो की जगह ही विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और युवा आॅलराउंडर जैक फॉल्क्स को शामिल किया गया है। 

फॉल्क्स ने साल 2023-24 सुपर स्मैश सीजन में कैंटरबरी की ओर से खेलते हुए 16.28 के औसत से 14 विकेट लिए थे। इसके अलावा, उन्होंने 150 की स्ट्राइक-रेट के साथ शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं दूसरी ओर ब्लंडेल ने अबतक सात टी20 मैच खेले हैं। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, हमारे सहयोगी स्टाफ और मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह  तक दोनों खिलाड़ियों के इलाज और उसके बाद इनकी क्रिकेट में वापसी की योजना पर काम करेंगे। 

मुम्बई की टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर 

मुम्बई : मुम्बई इंडियंस की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मिली जीत से लाभ हुआ है। इससे मुम्बई इंडियंस अब अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गयी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स को हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में नंबर एक पर बनी हुई है। अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से मिली हार के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) दूसरे स्थान पर बनी हुई है। सीएसके चौथे स्थान पर है जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स चौथे स्थान पर है। इसके अलावा आरसीबी 9वें स्थान पर फिसल गयी है। 

मुंबई इंडियंस और आरसीबी मैच के बाद विराट कोहली सबसे अधिक रनों के साथ ही आॅरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे जो गये हैं। वहीं मुम्बई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। बुमराह ने स्पिनर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा। 

अश्विन महानतम स्पिनरों में से एक : संगकारा

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा अब तक आईपीएल में उम्मीदों  के अनुसार प्रदर्शन नहीं करने वाले अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के बचाव में उतरे हैं। संगकारा ने कहा कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद रविचंद्रन अश्विन का समर्थन किया। 

संगकारा ने कहा, अश्विन खेल के महानतम स्पिनरों में से एक है, हर दिन अच्छा नहीं हो सकता और कभी-कभी आपका दिन खराब भी होता है। चीजें चलती रहती हैं, हम सीखते हैं और हम आगे बढ़ते हैं। वह एक भयंकर प्रतिस्पर्धी है, और मुझे भरोसा है कि वह सत्र में आगे आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अश्चिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पाये। वह इस मैच में गेंदबाजी के दौरान संघर्ष करते दिखे। अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 10.00 40 रन दे दिए हालांकि उन्होंने दूसरी पारी के पहले भाग के दौरान दो ओवरों में सिर्फ 10 रन दिए पर इसके बाद उनके अगले दो ओवरों में वह प्रभावी नहीं दिखे और 30 रन दिए। इस सत्र में इससे पहले हुए मैचों भी अश्विन कुछ खास नहीं कर सके

Share this: