होम

वीडियो

वेब स्टोरी

उस कॉलेज में बुलाए गए अडानी, जिसने कभी उनका एडमिशन लेने से किया था इनकार,अब…

IMG 20240906 WA0003

Share this:

New Delhi news : भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी आज दुनिया के खरबपतियों में अपना स्थान रखते हैं। उनसे संबंधित कई किस्से कहानियां लोग सुनते आए हैं। अब इस बात की जानकारी मिली है कि एक समय में जिस कॉलेज ने उनका एडमिशन लेने से इनकार कर दिया था, अब उसने अपने कॉलेज में भाषण देने के लिए उन्हें बुलाया है। 

जानकारी के अनुसार, गौतम अडानी ने 1970 के दशक में शिक्षा के लिए मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ने के लिए आवेदन किया था, लेकिन कॉलेज ने उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया था। गुरुवार को शिक्षक दिवस पर उसी कॉलेज में उन्हें शिक्षक दिवस पर छात्रों को व्याख्यान देने के लिए बुलाया गया।

पूर्व छात्रों के संघ के अध्यक्ष ने दी जानकारी 

जय हिंद कॉलेज के पूर्व छात्रों के संघ के अध्यक्ष विक्रम नानकानी ने भारत के सबसे धनाढ्य व्यक्तियों में शामिल गौतम अडानी का परिचय देते हुए कहा कि वह 16 साल की उम्र में मुंबई चले गए थे और हीरे की छंटाई का काम करने लगे थे। ननकानी ने गौतम को ‘पूर्व छात्र’ का दर्जा देते हुए कहा, ‘सौभाग्य से या दुर्भाग्य से, कॉलेज ने उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया और उन्होंने अपना काम करना शुरू कर दिया और एक वैकल्पिक कॅरियर अपनाया।’’ उन्होंने लगभग दो साल तक हीरा छांटने का काम किया। उसके बाद पैकेजिंग कारखाना चलाने के लिए अपने गृह राज्य गुजरात लौट गये। इस कारखाने को उनके भाई चलाते थे।

1988 के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा 

गौतम ने 1998 में जिंसों में व्यापार करने वाली अपनी कंपनी शुरू करने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अगले ढाई दशक में, उनकी कंपनियों ने बंदरगाह, खदान, बुनियादी ढांचा, बिजली, सिटी गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, सीमेंट, रियल एस्टेट, डेटा सेंटर और मीडिया जैसे क्षेत्रों में कदम रखा। आज गौतम अदाणी की कंपनियां विभिन्न कारोबार से जुड़ी हैं। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की उनकी कंपनी देश में 13 बंदरगाहों और सात हवाई अड्डों का भी संचालन करती है। उन्होंने 1991 के आर्थिक उदारीकरण के बाद पॉलिमर, धातु, कपड़ा और कृषि-उत्पादों में काम करने वाले एक वैश्विक कारोबारी घराने की स्थापना की।

Share this:




Related Updates


Latest Updates