Uttar Pradesh Bareilly news : उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली में बुधवार रात हिंदू किशोरी के अपहरण का प्रयास किया गया। आरोपित अदनान उसे सबके सामने खींचकर ले जा रहा था, इतने में उसकी मां ने देख लिया। मां ने स्टेशन तक उसका पीछा किया, इसके बाद हिंदूवादी संगठनों की सहायता से आरोपित को पकड़ा गया। उसके विरुद्ध अपहरण व पाक्सो का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।
कोई भी पड़ोसी सहायता के लिए सामने नहीं आया
किशोरी रात करीब 10 बजे दरवाजे पर खड़ी थी। उसकी मां ने बताया कि उसी समय अदनान बहाने से कुछ पूछने लगा। बातचीत के बीच अचानक बाहर की ओर खींचने लगा। किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर दरवाजे की ओर पहुंची। इस बीच देखा कि अदनान उसे जबरन वाहन में खींचकर ले जा रहा। उन्होंने पड़ोसियों को आवाज दी तो कई लोग सहायता के लिए आ गए। इस बीच किसी ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को फोन किया। गाड़ी नंबर के आधार पर करीब आधा घंटा तक उसका पीछा किया जाता रहा। इसके बाद वह जंक्शन पर पकड़ा गया। किशोरी भी वहीं मिली। थाने पहुंचे लोगों ने कहा कि किशोरी की उम्र 13 और आरोपित की उम्र 28 वर्ष है। षड्यंत्र के तहत उसे शहर से बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। उसका मतांतरण कराने का प्रयास भी हो सकता था।