Aero plane News, In Indigo flight going to Bengaluru suddenly fire started to come, Plane stopped in Delhi for Emergency landing : नई दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में अचानक चिंगारी निकलने की सूचना मिलने के बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-2131) में एक संदिग्ध चिंगारी के बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक लिया गया।
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि फ्लाइट उड़ने के लिए जैसे ही तैयार होती है, वैसी ही उसमें से भयंकर आग की चिंगारी निकलने लगती है। हालांकि गनीमत रही कि फ्लाइट उड़ने से पहले ही ये हादसा हो गया।
कल अकासा एअर लाइन की फ्लाइट से टकरा गया था पक्षी
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले अहमदाबाद से दिल्ली जा रहे अकासा एअर के एक विमान से 27 अक्टूबर को पक्षी टकरा गया था। हालांकि बावजूद इसके विमान सुरक्षित तरीके से राष्ट्रीय राजधानी में उतारा गया। एअरलाइन ने बताया कि बोइंग 737 मैक्स विमान सुरक्षित उतर गया और विमान के आगमन पर सभी यात्रियों को उतार लिया गया।