National News Update, Jammu Kashmir, Sringar, Defence Minister Rajnath Singh Confirmly Claimed POK, Part Of India : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि POK पर गैरकानूनी कब्ज़ा करने से उस पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं बन जाता है। उन्होंने कहा कि पीओके को लेकर भारत की संसद में प्रस्ताव पास हो चुका है और POK भारत का हिस्सा था, है और हमेशा ही रहेगा।
POK के लोग भारत में शामिल होने को उत्सुक
राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया मान चुकी है कि POK पर पाकिस्तान का गैरकानूनी और अवैध कब्ज़ा है। पाकिस्तान की सरकार पीओके की जनता पर जुल्म और अत्याचार कर रही है। जब वहां रहने वाले लोग देखते हैं कि भारत के लोग सुख और चैन से रह रहे हैं तो वह भी चाहते हैं कि यहां से पाकिस्तान का अवैध कब्ज़ा हट जाए और वे भी भारत में शामिल हो जाएं।
भारत का मान-सम्मान हो रहा दुनिया में
जम्मू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत का मान और सम्मान दुनिया भर में हो रहा है। भारत की बात को प्राथमिकता दी जाती है। इसे देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लगती है। भारत की बढ़ती साख को देखते हुए पाकिस्तानी हुक्मरानों का एक ही रटा-रटाया बयान आता है कि भारत का यह कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही है कि कश्मीर से दुनिया का ध्यान हट चुका है, क्योंकि यह सब मान चुके हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।